Blog का Traffic किसी भी Blog के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होता है उस Blog को चलाने के लिए किसी भी Blog पर traffic लाने के लिए उस Blog के लिए कुछ महत्वपूर्ण उक्तियां अपनाई जाती है जिससे कि Blog का Traffic यानी Blog के Visitors बढ़ते हैं यदि blog के Traffic Visitors नहीं होते हैं तो वह Blog वैसा ही होता है जैसे कि बिना सिम के मोबाइल का प्रयोग l बिना traffic के blog अधूरा होता है l हमने इस पोस्ट में 3 tips बताएं हैं जिससे blog traffic कैसे बढ़ाएं की problem का समाधान हो सकता है l
1. दूसरों के Blog पर Comment करके
दूसरों की Blog पर Comment करके back link मिलते हैं जब भी दूसरों के Blog पर Comment करें तो Comment में अपनी Blog का Post का Link उस Comment में डाले उसी ही Post का Link डाले जो पोस्ट आपके पोस्ट से मिलती जुलती हो इससे यह होगा कि जब दूसरे Blog पर कोई व्यक्ति विजिट करेगा तो Comment Section में आपकी Post का Link दिखेगा यदि Visitors आपकी दिए Link पर Click करेगा तो आपकी Blog Post पर पहुंचेगा जिससे कि आपके blog का ट्राफिक बढ़ता चला जाएगा इससे आपके google सर्च इंडेक्स में भी Ranking बढ़ेगी |
2. Url मे Https का प्रयोग करके
अपनी ब्लॉग को सिक्योर दिखाने के लिए https का प्रयोग जरूर करें कोई ब्लॉग https का प्रयोग करता है तो उस ब्लॉग को गूगल जल्दी से दिखाता है blog ranking भी अच्छी होती है इससे आपकी ब्लॉग का ट्रैफिक बढ़ता है और visitors भी बढ़ते क्योंकि इससे visitors को अनुभव होता है कि यह blog सुरक्षित है| https का मतलब हाइपर टैक्स ट्रांसफर protocol secure है जब कोई ब्लॉग सुरक्षित होता है तो visitors भी उसी ही blog को देखना पसंद करते है|
3. Return's Visitors बढ़ाएं
अपने Blog में ऐसे ऐसे Article लिखें व ऐसे-ऐसे तरीके अपनाएं जिसके द्वारा आपके Blog के Visitors दुबारा आपके Blog को Visit करें Social Media का सहारा लें और Subscriber बढ़ाएं और भी अनेक तरह के तरीके होते हैं जिससे कि आप अपने Blog के पुराने Visitors को दुबारा अपने Blog पर आने का न्योता दे सकते हैं कोशिश हमेशा जारी रखें कि आपके पुराने visitors द्वारा आपके blog को विजिट करते रहें l
0 Comments
Comment here. We will reply shortly.