Blog ki Speed Kaise Badhaye (increase blog loading speed in Hindi)

Blog की post को जल्दी से जल्दी load करने के लिए अपने blog को customize  करना पड़ता है
अगर कोई विजिटर्स आप की blog पर आता है और blog post loading की speed बहुत धीरे है तो यही सोचता है कि वह पेज जल्दी से जल्दी देखें और बोलता है 'जल्दी हो जल्दी हो जल्दी हो' लेकिन यदि आपकी ब्लॉग की लोडिंग स्पीड बहुत कम है तो आपकी post loading लेने में बहुत समय लेगी जिससे कि आपका visitor back दबाकर वापस चला जाता है जिससे कि आपके blog traffic कम आता है और page view भी बहुत ही कम होते हैं लेकिन यदि आप हमारी दी हुई तरकीब increase blog loading speed अपनाते हो तो आपके blog post loading speed तेज हो जाएगी और आपके page views और विजिटर्स बढ़ेंगे l इस पोस्ट में हम blog ki speed कैसे बढ़ा सकते हैं इसके बारे में हमने नीचे बताया है, आप नीचे दी गई tips प्रयोग कर के blog speed fast कर सकते हो l
ब्लॉग पोस्ट लोडिंग स्पीड कैसे बढ़ाएं संपूर्ण ज्ञान

Image का Size कम करें

पोस्ट में इमेज डालने से पहले इमेज का साइज को कम कर लिया करें जैसे कि कोई इमेज 100 केबी की है तो उस इमेज को कम से कम साइज में करें जैसे 10-20 kb की इमेज पोस्ट में अपलोड करें इससे पोस्ट लोडिंग की स्पीड तेज होती है l

तेज रफ़्तार से लोड होने वाले ब्लॉग पोस्ट सामान्य पेज लोडिंग समय धीमे पोस्ट लोडिंग होने वाले पेज
FCP 1 Second से कम समय 3 सेकंड से कम 3 सेकंड के बराबर या इससे से ज्यादा
FID 100 मिली सेकंड से कम समय 300 मिली सेकंड से कम 300 मिली सेकंड के बराबर या इससे ज्यादा
1. Domain Name हमेशा High Quality Website से ही खरीदें

जब भी कोई वेबसाइट लोड होती है तो सबसे पहले domain name redirect होता है अगर domain name provider का server बहुत धीमा है तो आपके blog का डोमेन नेम redirect होने में भी बहुत समय लगेगा जिससे कि आपकी ब्लॉग की लोडिंग स्पीड कम होती है इसलिए हमेशा ध्यान रखें कि आप अच्छी और हाई क्वालिटी वेबसाइट सही डोमेन खरीदें l

2. कम से कम widget add करें

हमेशा ध्यान रखें कि अपने ब्लॉग पर कम से कम ही विजेट रखें अगर आप बहुत सारे विजेट अपने ब्लॉग पर लगाएंगे तो आपकी लोडिंग स्पीड बहुत कम हो जाएगी सिर्फ और सिर्फ जरूरतमंद ही विजेट blog पर लगाएं l

3. Post में अधिक फोटो नहीं डालें

पोस्ट में अधिक इमेज नहीं डालना चाहिए यदि आप पोस्ट मैं बहुत ज्यादा इमेज डालते हैं तो पोस्ट को लोडिंग होने में समय लगता है जिससे कि लोडिंग स्पीड कम होती है पोस्ट में हमेशा जो फोटो जरूरी है वही फोटो डालें वरना फालतू की फोटो पोस्ट में upload नहीं करें l

4. Post को Part wise लिखें
पोस्ट में बहुत ज्यादा टेक्स्ट डाल के बहुत लंबी नहीं बनाए पोस्ट को पार्ट वाइज लिखें अगर आपकी कोई पोस्ट बहुत ज्यादा लंबी है तो उसको पाठ में डिवाइड कर दे इससे आपके पेज views बढ़ेंगे और ब्लॉग की पोस्ट लोडिंग स्पीड भी तेजी होगी उदाहरण के लिए पार्ट 1 पार्ट 2 पार्ट 3 इस तरह पोस्ट को पाठ में डिवाइड करें l

Conclusion
Google हमेशा ही तेजी से लोड होने वाली website को देर से लोड होने वाली website के मुकाबले जल्दी दिखता है l इसलिए आपको blog speed increase करनी चाहिए l

Post a Comment

2 Comments

  1. bhaiya aapne ye blogspot se banaya hai ya koi other site use kiya hai?

    ReplyDelete
    Replies
    1. हमने ब्लागस्पाट का ही प्रयोग किया है यानी कि blogger.com प्लेटफॉर्म पर ही होस्टेड है l

      Delete

Comment here. We will reply shortly.