बहुत से blogger कोई नई post डालते हैं तो तुरंत उस पोस्ट को गूगल में सर्च करने लग जाते हैं जबकि Google में वह post show ही नहीं होती है तो इस problem का solution हम आपको इस post में बताएंगे आप किस तरह से पता कर सकते हैं कि आप की कौन-कौन सी blog post Google index करता है जरूरी नहीं कि सभी पोस्ट जो आप ब्लॉग पर पोस्ट करते हैं वह सभी पोस्ट गूगल में इंडेक्स होती हैं गूगल भी बहुत समझदारी के साथ कोई पोस्ट इंडेक्स करता है l
यह बात आप हमेशा याद रखें ब्लॉगिंग करते वक्त की आपकी पोस्ट के कांटेक्ट सबसे पावरफुल तरीका है गूगल में पोस्ट को इंटेक्स करने का तो हमेशा कोशिश करते रहेगी आप हमेशा सही और अच्छे से अच्छा कॉन्टेंट अपनी पोस्ट में डालें जिससे कि आपके blog post google में show जल्दी से जल्दी हो सके l एक normal blog post को google index होने में अधिकतम एक-दो हफ्ते लगते हैं l
TYPE - I
गूगल सर्च पर site:myblog.com यह लिखकर सर्च करें myblog.com की जगह पर आप अपना ब्लॉग डोमेन नेम लिखें और यह ध्यान रखें कि बीच में कोई भी स्पेस नहीं होना चाहिए l
सर्च करने के बाद गूगल इंडेक्स रिजल्ट में आपके ब्लॉग की पोस्ट जो जो पोस्ट गूगल में सर्च Index में रैंक करती है या इंडेक्स होती है वह सभी पोस्ट आपको उस समय दिखेंगी l
TYPE - II
जिस पोस्ट को गूगल में देखना चाहते हो कि गूगल में पोस्ट index होती है या नहीं उस पोस्ट का title को copy कर के सीधे google search में paste करें फिर search करें l यदि आपकी पोस्ट google में index होती है तो समझ लीजिए कि गूगल आपकी पोस्ट को index कर रहा है l
TYPE - III
आप google console में जाकर भी देख सकते हैं इसके लिए आपको post का link को copy करें फिर google console में page index के option में जाकर link को paste करें l
यह भी ध्यान रखें ↓
जिस पोस्ट को गूगल में देखना चाहते हो कि गूगल में पोस्ट index होती है या नहीं उस पोस्ट का title को copy कर के सीधे google search में paste करें फिर search करें l यदि आपकी पोस्ट google में index होती है तो समझ लीजिए कि गूगल आपकी पोस्ट को index कर रहा है l
TYPE - III
आप google console में जाकर भी देख सकते हैं इसके लिए आपको post का link को copy करें फिर google console में page index के option में जाकर link को paste करें l
यह भी ध्यान रखें ↓
- अगर कोई नई पोस्ट है जो आपने कुछ समय पहले ही पब्लिश की है वह पोस्ट को इंडेक्स होने में थोड़ा समय लगता है l
- अगर कोई पोस्ट कॉपी पेस्ट वाली है तो वह पोस्ट इंटेक्स नहीं होगी मतलब यह कि कोई पोस्ट के कांटेक्ट आपने कॉपी किए हुए हैं जो आपने अपने ब्लॉग पर पब्लिश की है वह पोस्ट गूगल सर्च रिजल्ट में show नहीं होगी l
- अगर कोई पोस्ट आपकी S.E.O फ्रेंडली नहीं है तो वह पोस्ट गूगल सर्च इंडेक्स में नहीं दिखेगी l
- अगर कोई पोस्ट सर्च रिजल्ट में नहीं दिख रही है तो कुछ दिन बाद फिर से ट्राई करें उस पोस्ट को अपडेट करते रहे जो पोस्ट सोची जेट में नहीं दिख रही है फिर जल्द ही आपकी वह पोस्ट सर्चरिजल्ट में दिखने लगेगी l
अगर आपके मन में कोई सवाल है तो नीचे दिए कमेंट बॉक्स में कमेंट करें l
0 Comments
Comment here. We will reply shortly.