Create new blog site को किस तरह से बनाएं और किस platform पर जाकर अपनी new blog को बनाते हैं इसी विषय के बारे में हम इस post में आपको बताएंगे और आपको वह सभी जानकारी बताएंगे जो आपके लिए नए ब्लॉग बनाते समय महत्वपूर्ण है l New blog बनाने के लिए आपको शुरुआत में थोड़ी जानकारी हासिल करनी होती है जिससे कि आप अपने new blog को चला सके और अपने new blog को पूरी तरह से set-up और setting कर सकते हैं l कैसे create new blog site on blogger के बारे में इस post में बताया गया है l इस पोस्ट में create new blogspot account free में कैसे बना सकते हैं व किस तरह से create new blogger account करते हैं l
हम आपको blogger.com पर ब्लॉग बनाना सिखाएंगे l
- सबसे पहले आपको गूगल पर सर्च करना है blogger.com या फिर आप यहां पर भी क्लिक करके blogger.com की वेबसाइट पर जा सकते फिर आपको अपने ईमेल आईडी के द्वारा blogger.com पर रजिस्टर्ड होना है रजिस्टर होने के लिए आपको अपनी ईमेल आईडी और पासवर्ड डालना है तथा अपनी ईमेल आईडी को वेरीफाई भी करना है वेरीफाई करने के लिए blogger.com आपको एक वेरीफाई ईमेल भेजेगा जिसके द्वारा आप अपने आप को ईमेल में वेरीफाई कर सकते हैं l
- फिर आपको blogger.com का डैशबोर्ड दिखेगा उसमें "Create a New Blog" पर क्लिक करना है l
- फिर अपने ब्लॉग का title लिखें फिर नीचे की blog का domain name लिखें l
- नीचे दिया संतरी रंग का बटन "Create Blog!" पर क्लिक करें l
- इसके बाद आपका एक नया ब्लॉग बन गया है अब बस आपको ब्लॉग की setting करनी है इसके लिए आप blog की setting में जाकर आवश्क setting करें तथा google में ब्लॉग को किस तरह index करते हैं l इसके बारे में भी हमने अनेक तरह के आर्टिकल लिखे हैं आप उन को देख कर सीख सकते हैं l
- Blog की जरुरी setting के बारे में जानने के लिए आप हमारे blog की post को देखे सकते हैं या गूगल में भी सर्च कर के अनेक प्रकार के article देखे सकते हैं l
यदि आपको नए ब्लॉग बनाने में किसी भी प्रकार की कोई समस्या हो रही हो तो आप हमें नीचे कमेंट कर के बता सकते हैं l
0 Comments
Comment here. We will reply shortly.