1. Use Most Searchable Keywords
आप जिस भी category का blog बना रहे हो उस category में सबसे ज्यादा search होने वाले keywords को अपने domain name में जरूर डालें जैसे कि आप health से संबंधित कोई blog बना रहे हो तो उसमें हेल्थ से रिलेटेड कोई एक कीवर्ड का यूज जरूर करें जैसे fitness, body, gym, medical, medicine etc. यह सब हेल्थ में बहुत सर्च करने वाले कीवर्ड्स है आप जिस भी टॉपिक पर blog बना रहे हो उस कैटेगरी में use होने वाले कीवर्ड्स को जरूर अपने domain name में use करें l
2. Use Minimum Character
डोमेन नेम पसंद करते समय ध्यान रहे कि कम से कम अक्षरों का प्रयोग करें कोशिश करें कि 3 से 12 अक्षर तक का ही domain name register करें क्योंकि कम से कम डोमेन नेम होगा तो सर्च करने में आसानी होती है और आपको कहीं भी किसी भी फील्ड में लिखने के लिए आसानी होती है साथ ही seo friendly domain name भी होता है इसलिए ध्यान रखें कि 3 से 12 अक्षरों का ही domain name register करें l
3. Maximum 2 Keywords
डोमेन नेम 2 शब्दों से अधिक का नहीं रखें डोमेन नेम रजिस्टर करते समय याद रखे 2 keywords से ज्यादा keywords use नहीं करें l बहुत से लोग ऐसे होते हैं जो तीन-चार शब्दों को अपने domain में add कर देते हैं जिसकी वजह से long domain name हो जाता है तो इस visitors को याद करने में बहुत मुश्किल होती है इसलिए हमारी सलाह रहेगी कि आप डोमेन नेम रजिस्टर करते समय दो ही शब्दों का प्रयोग करें l
4. Remember-able Domain Name
एक good domain name वही होता है जो एक बार website visit करने के बाद भी विजिटर को वेबसाइट का नाम याद रहे, इसलिए एक ऐसा डोमेन नेम पसंद करें जो आसानी से याद हो जाए l
5. Domain Name Related with Blog Topic
जिस भी category का ब्लॉग बनाने के बारे में सोच रहे हो उस कैटेगरी से संबंधित शब्द को अपने डोमेन नेम में जरूर इस्तेमाल करें इससे विजिटर को पता चलता है कि आपका ब्लॉग उस टॉपिक से संबंधित है तो विजिटर आपके ब्लॉग को जल्दी विजिट करेगा क्योंकि जब भी कोई विजिटर गूगल पर सर्च करता है तो Google search result में domain name भी दिखाता है तो बहुत से विजिटर वेबसाइट का नाम देखकर ही वेबसाइट विजिट करते हैं l उदाहरण के लिए जैसे आप sports से संबंधित blog बनाना चाहते हैं तो sports से संबंधित keywords को अपने domain name में जरूर add करें जैसे कि cricket, ball, field, ground, match etc. और यदि आप education से संबंधित ब्लॉग बनाना चाहते हैं तो डोमेन नेम में एजुकेशन से संबंधित शब्द का प्रयोग जरूर करें जैसे कि ssc, upsc, exams, result, admit card, class, academy, nios, ignou etc. domain name blog के topic related होना चाहिए l
Conclusion
Good domain name ही आपके ब्लॉग को seo friendly व famous करने में महत्वपूर्ण भूमिका होती है इसलिए ध्यान रखें कि domain name सही चुनना चाहिए l
0 Comments
Comment here. We will reply shortly.