Major Heading को किस तरह से आप अपने ब्लॉग पोस्ट लिखते समय इस्तेमाल कर सकते हैं इसी के बारे में हमने इस पोस्ट में बताया है l ब्लॉग पोस्ट को SEO फ्रेंडली और आकर्षित बनाने के लिए पोस्ट लिखते समय major heading को किस तरह से आप इस्तेमाल कर सकते हैं और major heading कब इस्तेमाल किया जाता है इसके बारे में हमने इस पोस्ट में बताया है l तो पहले हम जान लेते हैं कि major heading ब्लॉग पोस्ट टूल सेक्शन में कहां होती है फिर इसके बारे में हम आपको पूरी जानकारी के साथ इस पोस्ट में बता रहे हैं l
Major Heading क्या होती है ? (What is Major Heading?)
Major heading को post की main title के लिए इस्तेमाल किया जाता है इसका HTML code <h1> होता है l Blogger के post editor में ऊपर के tool section में Major heading choose करने का ऑप्शन होता है l
Major Heading कैसे इस्तेमाल करें (How to use Major Heading?)
Major heading को पोस्ट की मुख्य टाइटल के लिए प्रयोग किया जाता है l जब आपको एक पोस्ट में दो या दो से अधिक अलग-अलग टॉपिक पर आर्टिकल लिखना हो तब major heading का प्रयोग किया जाता है साथ ही भिन्न-भिन्न तरह के लिखे जाने वाले आर्टिकल किसी ना किसी रूप में एक समान होने चाहिए l
हम इसे नीचे दिए एक उदाहरण से समझते हैं:
मान लो आपको UPI app पर कोई पोस्ट लिखनी है और Google Pay तथा Phonepe यह दोनों UPI apps हैं इन दोनों के लिए एक ही पोस्ट में major heading इस्तेमाल कर सकते हैं l
पोस्ट स्वरूप:
UPI apps in India (this is your main heading write in post title)
Here write your one- two paragraph (in post editor)
Google Pay UPI app review (make it major heading)
Write paragraph & details.
Phonepe UPI app review (make it major heading)
Write paragraph & details.
इस तरह से हम अपने ब्लॉग पोस्ट में major heading का प्रयोग कर सकते हैं यदि इस major heading से संबंधित कोई सवाल आपके मन में हो तो आप नीचे कमेंट करके पूछ सकते हैं l
0 Comments
Comment here. We will reply shortly.